यूपी student scholarship करेक्शन

यूपी student scholarship करेक्शन

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी कई लाभकारी योजनाओं को बनाया है है और इन योजनाओं के लिए नए पोर्टल भी विकसित किए हैं। राज्य में पढ़ने वाले युवाओं के लिए, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की सहायता के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने उप Scholarship की स्थापना की है। इस पोर्टल पर छात्रवृत्ति से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बतायेगे आप ध्यान से पढ़ेमैं

अब आपको यहां UP Scholarship Correction की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताउगा इस गाइड को पढ़कर आप इससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस लेख में, मैं इस विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करूंगा।

UP Scholarship Correction कैसे करेंगे आइये जानते है

सबसे पहले तो आप Up Scholarship फीस प्रतिपूर्ति के तो आधिकारिक पोर्टल scholarship.up.gov.in पर जाएं।

क्लिक करने के बाद आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप का मुख्य पेज खुलेगा फिर उसमें आपको सबसे उपर मेन्यू बार में "Student" पर क्लिक करें।

up scholarship correction

क्लिक करने के बाद पर आपके सामने कुछ ऑप्शन प्रदर्शित होंगे - यदि आपको नए आवेदन पत्र में अप्लाई करना है तो उस विकल्प पर क्लिक करें, और यदि आपको नवीनीकरण या रिन्यूअल फॉर्म में संशोधन करना है तो उस ऑप्शन चुने और क्लिक करे

उसके बाद आपके सामने एक इंटरफेस खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज भरना होगा, और कैप्चा भरने के बाद "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा जो नीचे दिया गया है।

up scholarship correction

जब आप क्लिक करोगे submit बटन पे उसके बाद अब आप देखोगे आपके सामने एक नई पेज खुलेगी इस पेज पर आप बाई तरफ दी गयी लाईनो
के मनु आइकॉन पर क्लिक करोगे इस से कुछ ऑप्शन आएगा इसमें से आपको सब से निचे आवदेन पत्र को संसोधित करे '' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

correction up scholarship

अब जैसे ही आप "आवेदन पत्र को संशोधित करेंगे " पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी सभी जानकारियां दी गयी होगी इस पेज पर आप अपनी सभी जानकारियों की जांच कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर संशोधन कर सकते हैं। संशोधन के बाद, पेज के निचे "Submit" बटन पर क्लिक करे

scholarship correction

जैसे ही क्लिक करते हो कुछ ऐसा इंटरफेस आपके सामने खुल जाएगा, फिर आपको उपर स्थित home बटन पर क्लिक करना होगा।

up scholarship correction post

अब क्लिक करते ही आप पहले पेज पर पहुंच जायेंगे जहां से आप अपने "संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें" पर क्लिक करना होगा।

correction scholarship post

उसके बाद आपका फॉर्म आ जाएगा, आप उसे प्रिंट करके अपने संस्था में स्कूल में जमा कर सकते हैं।

correction scholarship up

Read more