UP student Scholarship Renewal कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

UP  student Scholarship Renewal कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

सरकार निरंतर छात्रों के मदद के लिए प्रयासरत करती रहती है, उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति पोर्टल को निकला है ताकि student को फायदा मिल सके इस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे छात्रवृत्ति संबंधी प्रक्रियाएं आसानी और सहज हो जाती हैं।

मैं आपको Renewal Candidate के ऑनलाइन आवेदन के बारे में विस्तृत जानकारी दूंगा, ताकि आप नवीनीकरण प्रक्रिया को सरलता से पूरा कर सकें। इसके साथ ही, आपको Renewal Candidate लिए आवश्यक दस्तावेज की भी पूरी जानकारी दूगी कृपया इसको पूरा अवश्य पढ़ें।

Renewal Candidate के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की ज़रूरी होते हैं:

  • छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र: Scholarship Certificate
  • बैंक खाता विवरण: Bank Account Details
  • आधार कार्ड: Aadhar Card:
  • बैंक पासबुक: Bank Passbook
  • छात्र आईडी कार्ड: Student ID Card:
  • पिछले सत्र के अंकसूची: Previous Year's Marksheet:
  • छात्र के तस्वीर: Student's Photograph:
  • आय प्रमाणपत्र: Income Certificate
  • हस्ताक्षर: Signature

आवेदन की प्रक्रिया

अब आप यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाएं।

अब फिर पेज खुलेगा उसमे मेन्यू बार में "STUDENT" विकल्प पर क्लिक करेंगे।

up scholarship renewal

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको "Renewal" विकल्प मिलेगा। यदि आपने पहले से आवेदन किया है और उसे नवीनीकरण करना चाहते हैं, तो "Renewal" विकल्प पर क्लिक करे

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी भरें जैसे कोण से क्लास मै फिर उसपे क्लिक करे।

अब जब आप क्लिक करोगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ,जन्मतिथि ,पासवर्ड के साथ साथ कैप्चा दर्ज करना है फिर उसके बाद आपको सबमिट (submit ) बटन पे क्लिक करना है।

up scholarship student

अब आप क्लिक करोगे तो उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलेगा ,अब आपको राइट तरफ नवीकरण आबेदन पत्र पर क्लिक करे।

up scholarship

अब क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पूरा खुल जाएगा, जिसमें आपकी सारी जानकारी आ जाएगी

up new scholarship

अब आपको अपनी "शैक्षणिक विवरण" भरना होगा, फिर इसके बाद कैप्चा दर्ज करके, नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करें, फिर आपको "submit" बटन पर क्लिक करने होगा।

up new student scholarship

इसके बाद अब आपके सामने शुल्क संबंधित से जानकारी आपके सामने आ जाएगी, उसको
सही सही भरना होगा तथा फिर कैप्चा दर्ज करके, नीचे स्थित सत्यापन वाले बॉक्स पर टिक करें फिर आपको "Update" वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

up scholarship update

उसके बाद समाने गत वर्ष से संबंधित जानकारी आ जाएगी, उसे भरने के बाद कैप्चा दर्ज करें और नीचे स्थित बॉक्स पर टिक करें और "Update" पर क्लिक करें।

scholarship update

सबमिटफिर आपको जांच हेतु आवेदन पर प्रिंट पर क्लिक करके आप प्रिंट निकाल सकते हैं।

फिर यदि आप चेक के दौरान ऐसा पाते हैं की अपने जो भरा है, वह सही है तो आप फाइनल करके प्रिंट निकाल सकते है

up scholarship pic

Read more