यूपी स्कॉलरशिप लॉग इन प्रक्रिया

यूपी स्कॉलरशिप लॉग इन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के सरकार ने विद्यालयों और यूनिवर्सिटीज़ में अध्ययनरत गरीबी रेखा के नीचे के स्टूडेंट को प्रोत्साहन देने के लिए, UP Scholarship पोर्टल के माध्यम से उनके बैंक खातों में सीधे धनराशि जमा की जाती है। इस से उन छात्रों को मदद मिलती है जो , छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने में वित्तीय कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता।

आपको में नीचे UP Scholarship पोर्टल पर लॉगिन कैसे करेंगे के बारे में पूरी जानकारी प्रदान दुगा , और किन चरणों का प्रयोग करके फ्रेश तथा रिन्यूअल या नवीनीकरण विद्यार्थी लीग इन कर सकते हैं ये बताउगा .

UP Scholarship Portal पर लॉगिन करने के लिए क्या करे

सबसे पहले आप यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट - https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करे

  • फिर उपर स्थित मेन्यू बार में आपको "Student" पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करोगे आपको तीन उपलिस्ट दिखेगा

अब जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपको उपलिस्ट में तीन विकल्प दिखाई देंगे, जो कि निम्नलिखित हैं:

  • Registration
  • Fresh Login
  • Renewal Login

Fresh Login

अब आपको विकल्प (Fresh Login) विकल्प को वे चुनते है जो की पहली बार फॉर्म को भर रहे हैं, Fresh Login पर क्लिक करते ही आपके सामने चार विकल्प दिखाई देंगे जो की निम्न हैं –

  • Peramatric Student Login
  • Intermediate Student Login
  • Postmatric Other Than Inter Student Login
  • Postmatric Other Student Login

Peramatric Student Login

इसका उपयोग वो स्टूडेंट लॉगिन के लिए करते है जो क्लास 9 या 10 (दशमी ) के लिए स्कालरशिप भरनी होती है

Intermediate Student Login

इसका उपयोग वो स्टूडेंट लॉगिन के लिए करते है जो क्लास 11 या 12के लिए स्कालरशिप भरनी होती है

Postmatric Other Than Inter Student Login

इसका उपयोग वो स्टूडेंट लॉगिन के लिए करते है जो पोस्टमैट्रिक या ग्रेजुएशन लिए स्कालरशिप भरनी होती है

Postmatric Other Student Login

दिए गए चारों विकल्प में किसी पे आप अपनी कक्षा के अनुसार किसी एक विकल्प का चुने

  • दिए गए चारों विकल्प में किसी पे आप अपनी कक्षा के अनुसार किसी एक विकल्प का चुने
  • जैसे ही चुनते आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को भरनी होगी।
scholarship login
  • और फिर अपना पासवर्ड जो की रजिस्ट्रेशन के दौरान आपने भरा है उसको भरें और कैप्चा भरकर नीचे स्थित "Submit" बटन पर क्लिक करे , इस तरह आप Fresh Login कर सकते हैं।
up scholarship login

Renewal Login

ये (Renewal Login) वे स्टूडेंट करते हैं जो पहली बार फॉर्म को भर दिया है, तथा इस बार नवीनीकरण करना चाहते हैं, वे इस विकल्प का चुनते हैं, Renewal Login पर क्लिक करते ही आपके चार ऑप्शन । दिखाई देंगे, जो की निम्नलिखित हैं –

इनमे से किसी एक ऑप्शन का चुनते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलेगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि को भरना होगा, फिर रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए हुए पासवर्ड को पासवर्ड वाले बॉक्स मई अंकित करें, फिर कैप्चा दर्ज करने के बाद उसके नीचे स्थित "Submit" बटन पर क्लिक करें।

up scholarship login post

UP Scholarship Password को प्राप्त कैसे करें?

आप पहले यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और फिर मेन्यू बार में दिए गए "Student" विकल्प पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से रजिस्ट्रेशन को छोड़कर कोई भी एक विकल्प चुन सकते है चुनाव करने के बाद, आपके सामने एक नई सूची प्रदर्शित होगी, जिसमें आपको अपनी कक्षा के अनुरूप एक विकल्प का चयन करना होगा।

अब आपको अपनी कक्षा का चयन करना है जैसे ही चयन कर लोगे आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें आपको सबमिट बटन के नीचे "Forgot Password" के बगल में "Click Here" पर क्लिक करना होगा

up scholarship password

जब आप क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा । इस पृष्ठ पर अब आपको अपने जनपद का नाम, शिक्षण संस्थान का नाम, रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि भरनी होगी। इसके बाद, पिछली कक्षा का उत्तीर्ण वर्ष भरने के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें। अंत में, "पासवर्ड पुनः प्राप्त करें" पर क्लिक करें और इसे क्लिक करते ही आपको आपका पासवर्ड मिल जाएगा।

up scholarship password new







Read more