स्टूडेंट UMANG App / Web के जरिए UP Scholarship Status कैसे करें?

स्टूडेंट UMANG App / Web के जरिए UP Scholarship Status कैसे करें?

हर राज्य की भांति, उत्तर प्रदेश में भी छात्रों की मदद के लिए scholarship योजनाएँ चलाई जाती हैं। इस योजना के द्वारा राज्य के सभी वर्गों के छात्रों को लाभ मिलता है, जिससे वे अपनी आगे की पढाई जारी रख सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। scholarship के लिए आवेदन करने के पश्चात, स्टूडेंट अपने आवेदन की स्थिति जानने के इच्छुक होते हैं।

अब ध्यान देने योग्य बात है कि UP Scholarship Status की जांच करने पर स्टूडेंट को अपने आवेदन की मौजूदा स्थिति का पता चल जाता है, और यदि इसमें कोई गलती हो तो उसे सुधारने का अवसर भी मिलता है। पहले हम स्टेटस जांचने की कई प्रक्रियाओं के बारे में पहले से लेख के द्वारा जानकारी दे चुके हैं, परंतु आज हम आपको UMANG ऐप और वेबसाइट के माध्यम से UP Scholarship Status कैसे चेक करें, इस पर विशेष जानकारी प्रदान करेंगे।

अब UMANG App / Web के जरिए UP Scholarship Status चेक करने की विधि के बारे मै बताते है

UMANG App या website के जरिये आप उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति स्थिति UP Scholarship Status की जांच करने का तरीका बेहद आसान और सुविधाजनक है। यहां आपको इस प्रक्रिया के चरण दिए जा रहे हैं:

  • UMANG App के जरिए आप UP Scholarship Status को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपके फोन में उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए या अगर आपके फ़ोन में उमंग एप्लीकेशन नहीं है, तो आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक - https://web.umang.gov.in/ है.
  • उसके पहलीबाद आप बार ये App चला रहे तो आपको यहाँ खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा.‌
scholarship Umang App
  • अब आपको होमपेज पर दाहिनी तरफ दिख रहे "Login/Register" बटन पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे "Register Here" का विकल्प दिखेगा.
up scholarship umang app
  • फिर आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • अब आप को अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करना है .

  • उसके बाद आप को अपना MPIN को सेट करना है , उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा.
    रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप को अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन कर लेना है लॉग इन करने के बाद आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा.

  • अब लॉग इन करने के बाद सर्च बार में आप को PFMS टाइप करके सर्च करना है

  • उसके बाद आपके सामने PFMS और उसके सेवाओं की सूची प्रदर्शित होगी.

umang app up scholarship

अब यहाँ आपको "Know Your Payment " पर क्लिक करना है और फिर मांगी गई जानकारियां जैसे- बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज, करें और इसके बाद आपका UP Scholarship Status Umang APP के जरिए देख सकते हैं.

Read more